BNS 4. दण्ड. – अपराधी, इस संहिता के उपबंधों के अधीन जिन दण्डों से दायी हैं, वे हैं-

  1. दण्ड. – अपराधी, इस संहिता के उपबंधों के अधीन जिन दण्डों से दायी हैं, वे हैं-

(क) मृत्युः

(ख) आजीवन कारावासः

(ग) कारावास, जो दो प्रकार का है, अर्थात् :-

(1) कठिन, अर्थात् कठोर श्रम के साथः

(2) सादा;

(घ) सम्पत्ति का समपहरण;

(ङ) जुर्माना;

(च) सामुदायिक सेवा ।

Leave a Comment